ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% kaifi03.s isongs output
\stitle{jhukii jhukii sii nazar beqaraar hai ki nahii.n}
\lyrics{Kaifi Azmi}
\singers{Kaifi Azmi}



झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं

तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेक़रार है कि नहीं

वो पल के जिस में मुहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतज़ार है कि नहीं

तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है कि नहीं