ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% kaifi04.s isongs output
\stitle{tum itanaa jo muskuraa rahe ho}
\lyrics{Kaifi Azmi}
\singers{Kaifi Azmi}



तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो

आँखों में नमी हँसी लबों पर
क्या हाल है क्या दिखा रहे हो

बन जाएंगे ज़हर पीते पीते
ये अश्क जो पीते जा रहे हो

जिन ज़ख़्मों को वक़्त भर चला है
तुम क्यों उंहें छेड़े जा रहे हो

रेखाओं का खेल है मुक़द्दर
रेखाओं से मात खा रहे हो