ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% kaifi05.s isongs output
\stitle{patthar ke Khudaa vahaa.N bhii paaye}
\lyrics{Kaifi Azmi}
\singers{Kaifi Azmi}
% Contributed by Fayaz Razvi



पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाये
हम चाँद से आज लौट आये

दीवारें तो हर तरफ़ खड़ी हैं
क्या हो गया मेहरबाँ साये

जंगल की हवाएँ आ रही हैं
काग़ज़ का ये शेहर उड़ न जाये

लैला ने नया जनम लिया है
है Qऐस कोई जो दिल लगाये

है आज ज़मीन का गुसल-ए-सहत
जिस दिल में हो जितना ख़ून लाये

सेहरा सेहरा लहू के ख़ेमे
फिर प्यासे लब-ए-फ़ुरात आये