ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% kaifi06.s isongs output
\stitle{azaa me.n bahate the aa.Nsuu yahaa.N, lahuu to nahii.n}
\lyrics{Kaifi Azmi}
\singers{Kaifi Azmi}



अज़ा में बहते थे आँसू यहाँ, लहू तो नहीं
ये कोई और जगह है ये लखनौउ तो नहीं

यहाँ तो चलती हैं छुरिया ज़ुबाँ से पहले
ये मीर अनीस की, आतिश की गुफ़्तगू तो नहीं

चमक रहा है जो दामन पे दोनों फ़िरक़ों के
बग़ौर देखो ये इसलाम का लहू तो नहीं