ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% kazalbash05.s isongs output
\stitle{dil me.n kis darjaa be-dilii hai abhii}
\singers{Ameer Kazalbash #5}
दिल में किस दर्जा बे-दिली है अभी
हर ख़ुशी जैसे अजनबी है अभी
फिर बढ़े हैं क़दम तेरी जानिब
तेरे ग़म में भी दिल-कशी है अभी
%[jaanib = towards/in the direction of]
मैं भी तुझ से बिछड़ के सर-गर्दाँ
तेरी आँखों में भी नमी है अभी
%[sar-gardaa.N = distressed]
मैं ने माना बहुत अँधेरा है
फिर भी थोड़ी सी रोशनी है अभी