ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% kbhopali01.s isongs output
\stitle{teraa cheharaa kitanaa suhaanaa lagataa hai}
\singers{Kaif Bhopali}



तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है

तिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं
सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता है

आग का क्या है पल दो पल में लगती है
बुझते बुझते एक ज़माना लगता है

सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है
हँसता चेहरा एक बहाना लगता है