ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% kbhopali03.s isongs output
\stitle{kaun aayegaa yahaa.N ko_ii na aayaa hogaa}
\singers{Kaif Bhopali}
कौन आयेगा यहाँ कोई न आया होगा
मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा
दिल-ए-नादाँ न धड़क, ऐ दिल-ए-नादाँ न धड़क
कोई ख़त लेके पड़ोसी के घर आया होगा
गुल से लिपटी हुई तितली को गिराकर देखो
आँधियों तुम ने द्रख़्तों को गिराया होगा
'ख़ैफ़' परदेस में मत याद करो अपना मकाँ
अब के बारिश में उसे तोड़ गिराया होगा