ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% kbnoor06.s isongs output
\stitle{bas ek vaqt kaa Kha.Njar merii talaash me.n hai}
\singers{Krishan Bihari Noor}



बस एक वक़्त का ख़ँजर मेरी तलाश में है
जो रोज़ भेस बदल कर मेरि तलाश में है

मैं कतरा हूँ मेरा अलग वजूद तो है
हुआ करे जो समंदर मेरी तलाश में है

मैं देवता की तरह क़ैद अपने मंदिर में
वो मेरे जिस्म के बाहर मेरी तलाश में है

मैं जिसके हाथ में इक फूल देके आया था
उसी के हाथ का पत्थर मेरी तलाश में है