ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% khumar01.s isongs output
\stitle{tasviir banaataa huu.N, tasviir nahii.n banatii}
\lyrics{Khumar Barabanqvi}
\singers{Khumar Barabanqvi}
तस्वीर बनाता हूँ तस्वीर नहीं बनती
एक ख्वाब सा देखा है ताबीर नहीं बनती
बेदर्द मुहब्बत का इतना सा है अफ़साना
नज़रों से मिली नज़रें मैं हो गया दीवाना
अब दिल के बहलने की तदबीर नहीं बनती
दम भर के लिये मेरी दुनिया में चले आओ
तरसी हुई आँखों को फिर शक़्ल दिखा जाओ
मुझसे तो मेरी बिगड़ी तक़दीर नहीं बनती