ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% khumar09.s isongs output
\stitle{aisaa nahii.n ki un se mohabbat nahii.n rahii}
\singers{Khumar Barabanqvi}



ऐसा नहीं कि उन से मोहब्बत नहीं रही
जज़्बात में वो पहली सी शिद्दत नहीं रही

सर में वो इंतेज़ार का सौदा नहीं रहा
दिल पर वो धड़कनों की हुकूमत नहीं रही

कमज़ोरी-ए-निगाह ने संजीदा कर दिय
जलवों से छेड़-छाड़ की वो आदत नहीं रही

अल्लाह जाने मौत कहाँ मर गई "ख़ुमर"
अब मुझको ज़िंदगी की ज़रूरत नहीं रही