ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% khumar10.s isongs output
\stitle{vahii phir mujhe yaad aane lage hai.n}
\singers{Khumar Barabanqvi}



वही फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिंहें भुलाने में ज़माने लगे हैं

वो हैं पास और याद आने लगे हैं
मुहब्बत के होश अब ठिकाने लगे हैं

सुना है हमें वो भुलाने लगे हैं
तो क्या हम उंहें याद आने लगे हैं

हटाये थे जो रास्ते से दोस्तों की
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं

ये कहना था उन से मुहब्बत है मुझको
ये कहने में मुझको ज़माने लगे हैं

क़यामत यक़ीनन क़रीब आ रही है
"ख़ुमर" अब तो मस्जिद में जाने लगे हैं