ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% khumar15.s isongs output
\stitle{bujh gayaa dil hayaat baaqii hai}
\singers{Khumar Barabanqvi}
% Contributed by Sanjeev Bhalla



बुझ गया दिल हयात बाक़ी है
छुप गया चाँद रात बाक़ी है

हल-ए-दिल उन से कह चुके सौ बार
अब भी कहने की बात बाक़ी है

रात बाक़ी थी जब वो बिछड़े थे
कट्गई उम्र रात बाक़ी है

इश्क़ में हम निभा चुके सब से ऐ "ख़ुमर"
बस एक ज़ालिम हयात बाक़ी है