ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% khwaja07.s isongs output
\stitle{tum aaj ha.Nsate ho ha.Ns lo mujh par ye aazamaaish naa baar baar hogii}
\singers{Khwaja Mir Dard #7}



तुम आज हँसते हो हँस लो मुझ पर ये आज़माइश ना बार बार होगी
मैं जान ता हूँ मुझे ख़बर है कि कल फ़ज़ा ख़ुशगवार होगी

रहे मुहब्बत में ज़िंदगी भर रहेगी ये कशमकश बराबर
ना तुमको क़ुरबत में जीत होगी ना मुझको फ़ुरक़त में हार होगी

हज़ार उल्फ़त सताये लेकिन मेरे इरादों से है ये मुमकिन
अगर शराफ़त को तुमने छेड़ा तो ज़िन्दगी तुम पे वार होगी