ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% khwaja09.s isongs output
\stitle{agar yo.n hii ye dil sataataa rahegaa}
\singers{Khwaja Mir Dard #9}



अगर यों ही ये दिल सताता रहेगा
तो इक दिन मेरा जी ही  जाता रहेगा

मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े
मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा

गली से तेरी दिल को ले तो चला हूँ
मैं पहुँचूँगा जब तक ये आता रहेगा

क़फ़स में कोई तुम से ऐ हम-सफ़ीरों
ख़बर कल की हमको सुनाता रहेगा

%[qafas = cage; ham-safiiro.n = co-inhabitants]

ख़फ़ा हो कि ऐ "डर्द" मर तो चला तू
कहाँ तक ग़म अपना छुपाता रहेगा