ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% khwaja10.s isongs output
\stitle{jag me.n aakar idhar udhar dekhaa}
\singers{Khwaja Mir Dard #10}
जग में आकर इधर उधर देखा
तू ही आया नज़र जिधर देखा
जान से हो गये बदन ख़ाली
जिस तरफ़ तूने आँख भर के देखा
नाला फ़रियाद आह और ज़ारी
आप से हो सका सो कर देखा
उन लबों ने की न मसिहाई
हम ने सौ -सौ तरह से मर देखा
ज़ोर आशिक़ मिज़ाज है कोई
"डर्द" को क़िसा-ए-मुख़्तसर देखा