ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% kishwar01.s isongs output
\stitle{biimaar hai.n to ab dam-e-isaa kahaa.N se aaye}
\singers{Kishwar Naheed #1}



बीमार हैं तो अब दम-ए-इसा कहाँ से आये
उस दिल में दर्द-ए-शौक़-ओ-तमन्ना कहाँ से आये

%[dam-e-isaa = breath of Jesus]

बेकार शरा-ए-लफ़्ज़-ओ-मानी से फ़ायेदा
जब तू नहीं तो शहर में तुझ सा कहाँ से आये

हर चश्म संग-ए-ख़िज़्ब-ओ-अदावत से सुर्ख़ है
अब आदमी को ज़िंदगी करना कहाँ से आये

%[chashm = eye; sa.ng = stone; Kizb = lies; adaavat = spite; surK = red]
%[zi.ndagii karanaa = to live life; to make something of life]

वहशत हवस की चाट गई ख़ाक-ए-जिस्म को
बे-दर घरों में शक़्ल का साया कहाँ से आये

%[vahashat = terror; havas = lust; Kaak = dust]
%[jism = body; be-dar = without doors; shaql = face]

जड़ से उखड़ गये तो बदलती रुतों से क्या
बे-आब आईनों में सरापा कहाँ से आये

%[ja.D = root; be-aab aa_iinaa = a mirror incapable of reflecting images]
%[saraapaa = from head to toe/full image]

सायों पे ऐतमाद से उक्ता गया है जी
तूफ़ान में ज़िंदगी का भरोसा कहाँ से आये

%[aitamaad = faith]

ग़म के थपेरे ले गये नागिं से लम्बे बाल
रातों में जंगलों का वो साया कहाँ से आये

"णहेएद" फ़ैशनों ने छुपाये हैं ऐब भी
चश्में न हों तो आँख का पर्दा कहाँ से आये

%[fashione.n = fashion; aib = fault]