ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% madanpal01.s isongs output
\stitle{javaa.N hai raat saqiyaaa, sharaab laa sharaab laa}
\singers{Madanpal}
जवाँ है रात सक़ियाअ, शराब ला शराब ला
ज़रा सी प्यास तो बुझा, शराब ला शराब ला
तेरे शबाब पर सदा करम रहे बहार का
तुझे लगे मेरी दुआ, शराब ला शराब ला
यहाँ कोई न जी सका, न जी सकेगा होश में
मिटा दे नाम होश का, शराब ला शराब ला
तेरा बड़ा ही शुक्रिया पिलाये जा पिलाये जा
न ज़िक्र कर हिसाब का, शराब ला शराब ला