ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% madanpal02.s isongs output
\stitle{jab naam teraa pyaar se likhatii hai.n u.Ngaliyaa.N}
\singers{Madanpal}
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं उँगलियाँ
मेरी तरफ़ ज़माने की उठती हैं उँगलियाँ
दामन सनम का हाथ में आया था एक पल
दिन रात उस एक पल से महकती हैं उँगलियाँ
जिस दिन से दूर हो गये उस दिन से ही सनम
बस दिन तुम्हारे आने के गिनती हैं उँगलियाँ
पत्थर तराश कर न बना ताज एक नया
फ़न्कार की ज़माने में कटती हैं उँगलियाँ