ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% majaz09.s isongs output
\stitle{siine me.n un ke jalve chhupaaye huye to hai.n}
\singers{Majaz #9}



सीने में उन के जल्वे छुपाये हुये तो हैं
हम अपने दिल को तूर बनाये हुये तो हैं

%[tuur = mountain on which Moses had hsi vision]

तासीर-ए-जज़्ब-ए-शौक़ दिखाये हुये तो हैं
हम तेरा हर हिजाब उठाये हुये तो हैं

%[taasiir = effect/result; jazbaa = emotion; hijaab = veil]

हाँ वो क्या हुआ वो हौसला-ए-दीद अहल-ए-दिल
देखो न वो नक़ाब उठाये हुये तो हैं

%[hausalaa-e-diid = courage to see/view]

तेरे गुनाहगार  गुनाहगार ही सही
तेरे करम की आस लगाये हुये तो हैं

अल्लाह रे क़ामयाबी-ए-आवारगान-ए-इश्क़
ख़ुद गुम हुये तो क्या उसे पाये हुये तो हैं

ये तुझ को इख़्तियार है तासीर दे न दे
दस्त-ए-दुआ हम आज उठाये हुये तो हैं

%[iKtiyaar = control; taasiir = result; dast-e-duaa = hands raised in prayer]

मिटते हुओं को देख के क्यों रो न दें "ंअजज़"
आख़िर किसी के हम भी मिटाये हुये तो हैं