ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% majid01.s isongs output
\stitle{din kaT rahe hai.n kash-ma-kash-e-rozagaar me.n}
\singers{Majid Amjad #1}



दिन कट रहे हैं कश-म-कश-ए-रोज़गार में
दम घुट रहा है साया-ए-अब्र-ए-बहार में

आती है अपने जिस्म के जलने की बू मुझे
लुटते हैं नकहतों के सबू जब बहार में

%[nakahat = fragrance]

गुज़रा इधर से जब कोई झोंका तो चौंक कर
दिल ने कहा ये आ गये हम किस दयार में

मैं इक पल से रंज-ए-फ़ुरावाँ में खो गया
मुर्झा गये ज़माने मेरे इंतज़ार में

%[ra.nj-e-furaavaa.N = extreme sadness]

है कुंज-ए-आफ़ियत तुझे पा कर पता चला
क्या हुम-हुमे थे गर्द-ए-सर-ए-रहगुज़ार में

%[ku.nj-e-aafiyat = place for rest]