ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% mazhar01.s isongs output
\stitle{dil akelaa hai bahut laalaa-e-saharaa kii tarah}
\singers{Mazhar Imam #1}



दिल अकेला है बहुत लाला-ए-सहरा की तरह
तुम ने भी छोड़ दिया है मुझे दुनिया की तरह

%[laalaa-e-saharaa = desert flower]

छोड़ के जाओ न यूँ अहद-ए-गुज़िश्ता की तरह
बन के उम्मीद रहो वादा-ए-फ़र्दा की तरह

%[ahad-e-guzishtaa = bygone days; vaadaa-e-fardaa = promises of yesterday (past)]

तुम हवा हो बिखेरो मुझे साहिल साहिल
मौज-ए-मय हो तो बहा दो मुझे दरिया की तरह

%[saahil = shore; mauj = wave; may = wine]

पास रहते हो तो आता है जुदाई का ख़याल
तुम मेरे दिल में हो अंदेशा-ए-फ़र्दा की तरह

%[a.ndeshaa-e-fardaa = remnants of the past]

बीच में कुछ तो रह-ओ-रस्म-ए-त'ल्लुक़ रक्खो
अजनबी यूँ नहीं मिलते हैं शनासा की तरह

%[rah-o-rasm-e-ta'alluq = social etiquettes/code/customs]
%[shanaasaa = acquaintance]