ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meena01.s isongs output
\stitle{chaa.Nd tanhaa hai aasmaa.N tanhaa}
\lyrics{Meena Kumari}
\singers{Meena Kumari}



चाँद तन्हा है आस्माँ तन्हा
दिल मिला है कहाँ कहाँ तन्हा

बुझ गैइ आस छुप गया तारा
थरथराता रहा धुआँ तन्हा

ज़िंदगी क्या इसी को कहते हैं
जिस्म तन्हा है और जाँ तन्हा

हमसफ़र कोई गर मिले भी कहीं
दोनो चलते रहे तन्हा तन्हा

जलती बुझती सी रौशनी के परे
सिमटा सिमटा सा एक मकाँ तन्हा

राह देखा करेगा सदियों तक
छोड़ जायेन्गे ये जहाँ तन्हा