ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% meena02.s isongs output
\stitle{aaGaaz to hotaa hai a.njaam nahii.n hotaa}
\lyrics{Meena Kumari}
\singers{Meena Kumari}
आग़ाज़ तो होता है अंजाम नहीं होता
जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता
जब ज़ुल्फ़ की कालिक में घुल जाये कोई रही
बदनाम सही लेकिन गुमनाम नहीं होता
हँस हँस के जवाँ दिल के हम क्यों न चुने टुकरे
हर शख़्स की क़िस्मत मेन इनाम नहीन होता
दिन डूबे है या डूबी बारात लिये किश्ती
साहिल पे मगर कोई कोहराम नहीन होता