ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meena03.s isongs output
\stitle{aabalaapaa koii is dasht me.n aayaa hogaa}
\lyrics{Meena Kumari}
\singers{Meena Kumari}



आबलापा कोई इस दश्त में आया होगा
वर्ना आँधी में दिया किसने जलाया होगा

ज़र्रे ज़र्रे पे जड़े होंगे कुँवारे सज्दे
एक एक बुत को ख़ुदा उसने बनाया होगा

प्यास जलते हुये काँटों की बुझायी होगी
रिसते पानी को हाथेली पे सजाया होगा

मिल गया होगा अगर कोई सुनहरी पत्थर
अपना टूटा हुआ दिल याद तो आया होगा

ख़ून के छींटे कहीं पोछ न लें रेह्रों से
किसने वीराने को गुलज़ार बनाया होगा