ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meena04.s isongs output
\stitle{yuu.N terii rahaguzar se diivaanaavaar guzare}
\lyrics{Meena Kumari}
\singers{Meena Kumari}



यूँ तेरी रहगुज़र से दीवानावार गुज़रे
काँधे पे अपने रख के अपना मज़ार गुज़रे

बैठे रहे हैं रास्ता में दिल का ख़ंढर सजा कर
शायद इसी तरफ़ से एक दिन बहार गुज़रे

बहती हुई ये नदिया घुलते हुए किनारे
कोई तो पार उतरे कोई तो पार गुज़रे

तू ने भी हमको देखा हमने भी तुझको देखा
तू दिल ही हार गुज़रा हम जान हार गुज़रे