ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer06.s isongs output
\stitle{ashk aa.Nkho.n me.n kab nahii.n aataa}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}



अश्क आँखों में कब नहीं आता
लहू आता है जब नहीं आता

होश जाता नहीं रहा लेकिन
जब वो आता है तब नहीं आता

दिल से रुख़सत हुई कोई ख़्वाहिश
गिरिया कुछ बे-सबब नहीं आत

इश्क़ का हौसला है शर्त वर्ना
बात का किस को धब नहीं आता

जी में क्या-क्या है अपने अए हम्दम
हर सुख़न ता ब-लब नहीं आता