ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer11.s isongs output
\stitle{gul ko mahabuub me.n qayaas kiyaa}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}



गुल को महबूब में क़यास किया
फ़र्क़ निकला बहोत जो बास किया

%[qayaas = thought]

दिल ने हम को मिसाल-ए-आईना
एक आलम से रू-शिनास किया

%[ruu-shinaas = introduced]

कुछ नहीं सूझता हमें उस बिन
शौक़ ने हम को बे-हवास किया

सुबह तक शमा सर को ढुँढती रही
क्या पतंगे ने इल्तेमास किया

%[iltemaas = request]

ऐसे वहाशी कहाँ हैं अए ख़ुबाँ
'ंएएर' को तुम ने अबस उदास किया