ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer15.s isongs output
\stitle{idhar se abr uThakar jo gayaa hai}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}



इधर से अब्र उठकर जो गया है
हमारी ख़ाक पर भी रो गया है

मसाइब और थे पर दिल का जाना
अजब इक सानिहा सा हो गया है

%[masaaib = difficulties; saanihaa = accident]

मुक़ामिर-ख़ाना-ए-आफ़ाक़ वो है
के जो आया है याँ कुछ खो गया है

सरहाने 'ंएएर' के आहिस्ता बोलो
अभी टुक रोते रोते सो गया है