ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% meer16.s isongs output
\stitle{is ahad me.n ilaahii mohabbat ko kyaa huaa}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}
इस अहद में इलाही मोहब्बत को क्या हुआ
छोड़ा वफ़ा को उन्ने मुरव्वत को क्या हुआ
उम्मीद्वार वादा-ए-दीदार मर चले
आते ही आते यारों क़यामत को क्या हुआ
बक्षिश ने मुझ को अब्र-ए-करम की किया ख़िजल
अए चश्म-ए-जोश अश्क-ए-नदामत को क्या हुआ
जाता है यार तेग़ बकफ़ ग़ैर की तरफ़
अए कुश्ता-ए-सितम तेरी ग़ैरत को क्या हुआ