ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% meer23.s isongs output
\stitle{muu.Nh takaa hii kare hai jis-tis kaa}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}
मूँह तका ही करे है जिस-तिस का
हैरती है ये आईना किस का
शाम से बुझा बुझा सा रहता है
दिल हुआ है चिराग़ मुफ़्लिस का
%[muflis = poor]
थे बुरे मुग़बचों के तेवर लेक
शैख़ मैख़ाने से भला खिसका
फ़ैज़-ए-अब्र चश्म-ए-तर से उठा
आज दामन वसी है इस का
ताब किस को जो हाल-ए-'ंएएर' सुने
हाल ही और कुछ है मजलिस का
%[taab = patience]