% meer25.s isongs output
\stitle{thaa musteaar husn se usake jo nuur thaa}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}
था मुस्तेआर हुस्न से उसके जो नूर था
ख़ुर्शीद में भी उस ही का ज़र्रा-ए-ज़हूर था
पहुँचा जो आप को तो मैं पहुँचा ख़ुदा के ताईन
मालूम अब हुआ कि बहोत मैं भी दूर था
%[taaiin = near]
कल पाँव एक कासा-ए-सर पर जो आ गया
यक-सर वो इस्तख़्वान शिकस्तों में चूर था
%[kaasaa-e-sar = head; istaKvaan = head]
कहने लगा के देख के चल राह बे-ख़बर
मैं भी कभू किसू का सर-ए-पुर-ग़ुरूर था
%[sar-e-pur-Guruur = proud head]
था वो तो रश्क-ए-हूर-ए-बहिश्ती हमीं में 'ंएएर'
समझे न हम तो फ़ेहम का अपने क़सूर था