ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer26.s isongs output
\stitle{tum nahii.n fitanaa-saaz sach saahab}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}



तुम नहीं फ़ितना-साज़ सच साहब
शहर पुर-शोर इस ग़ुलाम से है

कोई तुझसा भी काश तुझ को मिले
मुद्दा हम को इन्तक़ाम से है

शेर मेरे हैं सब ख़्वास पसंद
पर मुझे गुफ़्तगू आवाम से है

%[Kvaas pasand = liked by the elite]

सहल है 'ंएएर' का समझना क्या
हर सुख़न उसका इक मक़ाम से है

%[sahal = easy]