ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer29.s isongs output
\stitle{sahar gah-e-iid me.n daur-e-subuu thaa}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}



सहर गह-ए-ईद में दौर-ए-सुबू था
पर अपने जाम में तुझ बिन लहू था

जहाँ पुर है फ़साने से हमारे
दिमाग़-ए-इश्क़ हम को भी कभू था

गुल-ओ-आईना क्या ख़ुर्शीद-ओ-माह क्या
जिधर देखा उधर तेरा ही रू था