ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer38.s isongs output
\stitle{'Mir' dariyaa hai, sune sher zabaanii us kii}
\lyrics{Meer Taqi Meer}
\singers{Meer Taqi Meer}



'ंइर' दरिया है, सुने शेर ज़बानी उस की
अल्लाह अल्लाह रे तबियत की रवानी उस की

मिंह तो बोछाड़ का देखा है बरसते तुमने
इसी अंदाज़ से थी अश्क-फ़िशानी उस की

%[mi.nh = water]

बात की तर्ज़ को देखो तो कोई जदू था
पर मिली ख़ाक में सब सहर बयानी उस की

%[sahar = magic]

मर्सि-ए-दिल के कई कह के दिये लोगों ने
शहर-ए-दिल्ली में है सब पास निशानी उस की

%[marsiyaa = song/poem of mourning/elegy]

अब गये उस के जो अफ़सोस नहीं कुछ हासिल
हैफ़ सद हैफ़ कि कुछ क़द्र न जानी उस की

%[haif = alas!; sad = hundred]