ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer43.s isongs output
\stitle{chalate ho to chaman ko chaliye}
\singers{Meer Taqi Meer}



चलते हो तो चमन को चलिये
कहतए हैं कि बहाराँ है

पात हरे हैं फूल खिले हैं
कम कम बाद-ओ-बाराँ है

आगे मैख़ाने को निकलो
अहद-ए-बादा गुज़ाराँ है

लोहु-पानी एक करे ये
इश्क़-ए-लालाअज़ाराँ है

इश्क़ में हमको "ंएए" निहायत
पास-ए-इज़्ज़त-दाताँ है