% meer44.s isongs output
\stitle{dushmani hamase kii zamaane ne}
\singers{Meer Taqi Meer - dushmani hamase kii zamaane ne}
दुश्मनि हमसे की ज़माने ने
जो जफ़ाकार तुझसा यार किया
%[jafaakaar = one who is unfaithful]
ये तवाहुम का कारख़ाना है
याँ वही है जो ऐतबार किया
%[tavaahum = blind faith]
हम फ़क़ीरों से बे-अदाई क्या
आन बैठे जो तुमने प्यार किया
सद रग-ए-जाँ को ताब दे बाहम
तेरी ज़ुल्फ़ों का एक तार किया
%[sad = hundred; taab = lustre; baaham = mutual]
सख़्त काफ़िर था जिसने पहले "ंएएर"
मज़हब-ए-इश्क़ इख़्तियार किया
%[iKtiyaar = to accept (this is the meaning in the current context)]