ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meer45.s isongs output
\stitle{yaaro mujhe mu'aaf karo mai.n nashe me.n huu.N}
\singers{Meer Taqi Meer}



यारो मुझे मु'आफ़ करो मैं नशे में हूँ
अब दो तो जाम खाली ही दो मैं नशे में हूँ

माज़ूर हूँ जो पाओं मेरे बेतरह पड़े
तुम सर-गराँ तो मुझ से न हो मैं नशे में हूँ

%[maazuur = helpless; betarah = unsteady; sar-garaa.N = annoyed]

या हाथों हाथ लो मुझे जैसे के जाम-ए-मय
या थोड़ी दूर साथ चलो मैं नशे में हूँ

%[jaam-e-may = goblet of wine]