ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% meer47.s isongs output
\stitle{aarazuue.n hazaar rakhate hai.n}
\singers{Meer Taqi Meer #47}
आरज़ूएं हज़ार रखते हैं
तो भी हम दिल को मार रखते हैं
बर्क़ कम हौसला है हम भी तो
दिल एक बेक़रार रखते हैं
ग़ैर है मूराद-ए-इनायत हाए
हम भी तो तुम से प्यार रखते हैं
न निगाह न पयाम न वादा
नाम को हम भी यार रखते हैं
हम से ख़ुश ज़म-ज़मा कहाँ यूँ तो
लब-ओ-लहजा हज़ार रखते हैं
छोटे दिल के हैं बुताँ मषूर
बस यही ऐतबार रखते हैं
फिर भी करते हैं "ंएएर" साहिब इश्क़
हैं जवाँ इख़्तियार रखते हैं