ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% meraj02.s isongs output
\stitle{ham Gazal me.n teraa charchaa nahii.n hone dete}
\lyrics{Meraj Faizabadi}
\singers{Meraj Faizabadi}
% Contributed by Fayaz Razvi
हम ग़ज़ल में तेरा चर्चा नहीं होने देते
तेरी यादों को भी रुसवा नहीं होने देते
कुछ तो हम ख़ुद भी नहीं चाहते शोहरत अपनी
और कुछ लोग भी ऐसा नहीं होने देते
अज़मतें अपने चराग़ों की बचाने के लिये
हम किसी घर में उजाला नहीं होने देते
मुझको थकने नहीं देता ये ज़रोर्त का पहाड़
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते