ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% meraj04.s isongs output
\stitle{beKhvaab sa'ato.n kaa parastaar kaun hai}
\lyrics{Meraj Faizabadi}
\singers{Meraj Faizabadi}
% Contributed by Fayaz Razvi



बेख़्वाब स'अतों का परस्तार कौन है
इतनी उदास रात में बेदार कौन है

किस को ये फ़िक़्र के क़बीले को क्या हुआ
सब इस पे लड़ रहे हैं कि सरदार कौन है

दीवार पर सजा तो दिये बाग़ियों के सर
अब ये भी देख लो कि पस-ए-दीवार कौन है

सब कश्तियाँ जला के चले साहिलों से हम
अब तुम से क्या बताएँ के उस पार कौन है

ये फ़ैसला तो शायद वक़्त भी न कर सके
सच कौन बोलता है अदाकार कौन है