ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% meraj07.s isongs output
\stitle{taviil sadiyo.n ke besadaa ma.nzaro.n se puuchho}
\lyrics{Meraj Faizabadi}
\singers{Meraj Faizabadi}
% Contributed by Fayaz Razvi
तवील सदियों के बेसदा मंज़रों से पूछो
मेरी तबाही की दास्ताँ पत्थरों से पूछो
तुम्हारे महलों की शान-ओ-शौकत भी आरज़ी हैं
हमारे माज़ी का क्या हुआ, मक़बरों से पूछो
ज़रूरतों ने ज़ुबाँ पर पहरे बिठा दिये हैं
जो हम पे गुज़री हमारे उजड़े घरों से पूछो