% miraji03.s isongs output
\stitle{pyaare lamhe aaye.Nge aur majabuurii miT jaayegii}
\singers{Miraji #3}
प्यारे लम्हे आयेँगे और मजबूरी मिट जायेगी
हम दोनों मिल जायेंगे और सब दूरी मिट जायेगी
हर दम बहने वाली आँखों की माला भी टूटेगी
तेरि मेरी हस्ती इस बैरी बंधन से छुटेगी
लेकिन ये सब बातें हैं अपने जी के बहलाने की
दुख की रात में धीरे धीरे दिल का दर्द मिटाने की
रोते रोते हँसते हँसते रुकते रुकते गाने की
सुख का सपना सूखा है और सूखा ही रह जायेगा
सूनी सेज पे प्रेम कहानी प्रेमी यूँ कह जायेगा
होते होते सारा जीवन आँखों से बह जायेगा