% mirzapuri01.s isongs output
\stitle{mai.n nazar se pii rahaa huu.N, ye samaa badal na jaae}
\lyrics{Anwar Mirzapuri}
\singers{Anwar Mirzapuri}
मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समा बदल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात धल न जाए
मेरे अश्क भी हैं इस में ये शराब उबल न जाए
मेरा जाम छूनेवाले तेरा हाथ जल न जाए
अभी रात कुछ है बाक़ी न उठा नक़ाब साक़ी
तेरा रिंद गिरते गिरते कहीं फिर सम्भल न जाए
मेरी ज़िंदगी के मालिक मेरे दिल पे हाथ रखना
तेरे आने की ख़ुशी में मेरा दम निकल न जाए
मुझे फूँकने से पहले मेरा दिल निकाल लेना
ये किसी की है अमानत कहीं साथ जल न जाए