% mmanzoor01.s isongs output
\stitle{dard jab terii ataa hai to gilaa kis se kare.n}
\singers{Malikzada Manzoor}
दर्द जब तेरी अता है तो गिला किस से करें
हिज्र जब तूने दिया है तो गिला किस से करें
%[ataa = gift; gilaa = complaint; hijr = separation]
अक़्स बिखरा है तेरा टूट के आईने में
हो गयी नम नज़र अक़्स लिया किस से करें
%[aqs = image; nam = wet]
मैं सफ़र में हूँ मेरे साथ जुदाई तेरी
हम-सफ़र ग़म है तो फिर तेरा पता किस से करें
खिल उठे गुल या खिले दस्त-ए-हिनाई तेरे
हर तरफ़ तू है तो फिर तेरा पता किस से करें
%[dast-e-hinaa_ii = Mehandi covered hands]
तेरे लब, तेरी निगाहें तेरे आरिज़ तेरी ज़ुल्फ़
इतने ज़िंदाँ हैं तो इस दिल को रिहा किस के करें
%[aariz = cheek; zi.ndaa.N = prison; rihaa = to free]