% mmanzoor02.s isongs output
\stitle{na Khauf-e-barq na Khauf-e-sharar lage hai mujhe}
\singers{Malikzada Manzoor #2}
न ख़ौफ़-ए-बर्क़ न ख़ौफ़-ए-शरर लगे है मुझे
ख़ुद अपने बाग़ के फूलों से डर लगे है मुझे
%[Kauf = fear; barq = lightning; sharar = spark of fire/ember]
अजीब दर्द का रिश्ता है सारी दुनिया में
कहीं वो जलता हुआ मकाँ अपना ही घर लगे है मुझे
मैं एक जाम हूँ किस किस के होंठ तक पहुँचूँ
ग़ज़ब की प्यास लिये हर बशर लगे है मुझे
%[jaam = wine goblet; Gazab = very strong; bashar = human being]
तराश लेता हूँ उस से भी आईन-ए-"ंअन्ज़ोओर"
किसी के हाथ का पत्थर अगर लगे है मुझे
%[taraashanaa = to shape or carve]