ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% mniazi07.s isongs output
\stitle{un se nain milaakar dekho}
\singers{Munir Niazi}
उन से नैन मिलाकर देखो
ये धोखा भी खा कर देखो
दूरी में क्या भेद छिपा है
इसकी खोज लगाकर देखो
%[bhed = secret]
किसी अकेली शाम की चुप में
गीत पुराने गाकर देखो
आज की रात बहुत काली है
सोच के दीप जला कर देखो
जाग-जाग कर उम्र कटी है
नींद के द्वार हिलाकर देखो
%[dvaar = door]