ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% mniazi12.s isongs output
\stitle{to.Danaa TuuTe huye dil kaa buraa hotaa hai}
\singers{Munir Niazi #12}



तोड़ना टूटे हुये दिल का बुरा होता है
जिस का कोई नहीं उस का तो ख़ुदा होता है

माँग कर तुम से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत सेभला होता है

लोग नाहक किसी मजबूर को कहते हैं बुरा
आदमी अच्छे हैं पर वक़्त बुरा होता है

क्यों "ंउनिर" अपनी तबाही का ये कैसा शिकवा
जितना तक़दीर में लिखा है अदा होता है