ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% mohsin02.s isongs output
\stitle{ret par likh ke meraa naam miTaayaa na karo}
\lyrics{Mohsin Naqvi}
\singers{Mohsin Naqvi}



रेत पर लिख के मेरा नाम मिटाया न करो
आँखें सच भोलती हैं प्यार चुपाया न करो

लोग हर बात का अफ़्सान बना लेते हैं
सब को हालात की रुदाद सुनाया न करो

ये ज़रूरी नहीं हर शख़्स मसीहा ही हो
प्यार के ज़ख़्म अमानत हैं दिखाया न करो

शहर-ए-एहसास में पत्थराव बहुत हैं "ंओह्सिन"
दिल को शीशे के झरोंखों में सजाया न करो