ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% momin02.s isongs output
\stitle{asar usako zaraa nahii.n hotaa}
\lyrics{Momin Khan Momin}
\singers{Momin Khan Momin}
असर उसको ज़रा नहीं होता
रंज राहत फ़ज़ा नहीं होता
तुम हमारे किसी तरह न हुए
वरना दुनिया में क्या नहीं होता
नारसाई से दम रुके तो रुके
मैं किसी से ख़फ़ा नहीं होता
तुम मेरे पास होते हो गोया
जब कोई दूसरा नहीं होता
हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यों कर
हाथ दिल से जुदा नहीं होता
क्यों सुने अर्ज़-ए-मुज़्तरिब अए 'ंओमिन'
सनम आख़िर ख़ुदा नहीं होता