ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% momin03.s isongs output
\stitle{maar hi Daal mujhe chasm-e-adaa se pahale}
\lyrics{Momin Khan Momin}
\singers{Momin Khan Momin}
% Contributed by Yogesh Sethi



मार हि डाल मुझे चस्म-ए-अदा से पहले
अपनी मंज़िल को पहुँच जौउँ क़ज़ा से पहले

%[qazaa = death]

इक  नज़र  देख लूँ  आ जाओ क़ज़ा से पहले
तुम से मिलने की तमन्ना है ख़ुदा से पहले

हश्र के रोज़ मैं पूछूँगा ख़ुदा से पहले
तू ने रोका नहीं क्यूँ मुझको ख़ता से पहले

%[hashr = day of judgement]

ऐ मेरी मौत ठहर उनको ज़रा आने दे
ज़हर क जाम न दे मुझको दवा से पहले

हाथ पहुँचे भी न थे ज़ुल्फ़ दोता  तक "ंओमिन"
हथकड़ी डाल दी ज़ालिम ने ख़ता से पहले

%[dota = bent]